रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसने दर्शकों को भी खुद से बखूबी बांधा हुआ है। लेकिन ‘अनुपमा’ का करंट ट्रैक दर्शकों के सिर के ऊपर से जा रहा है। अचानक ही शो में अनुज को गायब कर दिया गया। वहीं वनराज को हार्ट अटैक आया, जिसके बारे में सुनकर अनुपमा भी भागी-भागी अस्पताल पहुंच गई। बीते दिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि काव्या के जाने के बाद वनराज को हार्ट अटैक आता है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। वहीं बा रोते-बिलखते अनुपमा को फोन करती हैं। हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि वनराज अस्प्ताल में अनुपमा से अपने किये के लिए माफी मांगेगा। वह कहेगा कि उसने कभी भी अनुपमा की कदर नहीं की। इसके साथ ही वह काव्या का भी जिक्र करेगा और कहेगा कि जो प्यार और इज्जत उसे देनी चाहिए थी, वह मैंने नहीं दी। हालांकि अनुपमा इस बात पर कोई जवाब नहीं देगी।