बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव अगेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में प्रियंका और हॉलीवुड स्टार सैम ह्यूगन का रोमांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस भी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। अब इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की। ‘कॉल हर डैडी’ पॉडकास्ट के लेटेस्ट शो में जब एक्ट्रेस सेउ पूछा गया कि आपने रोमांटिक पार्टनर चुनने के लिए किसी पैटर्न को फॉलो किया था? तो इस पर प्रियंका की अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर कड़वी यादें ताजा हो गईं।एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिछले रिलेशनशिप्स को याद करते हुए बताया कि वह एक के बाद एक लगातार रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने खुद को बिल्कुल भी समय नहीं दिया। एक्ट्रेस ने बताया, “मैंने हमेशा उन एक्टर्स को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया या फिर जिनसे मैं सेट पर मिली थी। इसलिए मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोई रिश्ता कैसा होना चाहिए। मैं हमेशा ऐसे रिश्ते की तलाश करती रही और उन लोगों को अपने रिलेशनशिप के आइडिया में फिट करने की कोशिश करती रही, जो मेरी जिंदगी में आए।”