स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में जहां सई और सत्या धीरे-धीरे एक-दूजे के करीब आ रहे हैं तो वहीं विराट की जिंदगी नर्क बनती जा रही है। बीते दिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिला कि सवि सत्या पर प्यार लुटाती है, जिसे देखकर विराट जल भुन जाता है और सत्या पर हाथ उठाने की कोशिश करता है। लेकिन तभी वहां सई आ जाती है, जो उसे धक्का दे देती है और जमकर खरी-खोटी भी सुनाती है। हालांकि आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि कुलदेवी की पूजा के लिए सई और सत्या परिवार संग मंदिर जाते हैं। उस मंदिर की मान्यता के अनुसार पति को पत्नी को गोद में उठाकर सीढ़ियां चढ़ना होता है। पहले तो सत्या ये करने से मना कर देता है, लेकिन सई के पैरों में तकलीफ देखकर वह उसे गोद में उठा लेता है। सत्या पूरी सीढ़ी चढ़ लेता है, जिसपर गौरी कहती है कि अब तुम्हारा साथ जिंदगीभर का हो गया है।