टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस के बीच 14 साल से अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। इस सीरियल में अब तक तीन बार स्टार कास्ट बदल चुकी है और अब प्रणाली राठौड़ हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभा रहे हैं। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि मंजरी अबीर को पाने के लिए अक्षरा और उसके परिवार को कोर्ट की धमकी दे देती है। यह बात सुनकर अभिमन्यु के भी होश उड़ जाते हैं और वह अपनी मां को समझाता है। वहीं, अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आएगा, जिससे बात फिर बिगड़ जाएगी। बिरला हाउस जाएगा अबीर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत बिरला हाउस से होगी, जहां पर रूही सबसे नाराज होकर गार्डन एरिया में बैठी होगी। इसी दौरान रूही से मिलने अबीर आएगा। वह उसे खुश करने के लिए कई सारी चीजें करेगा, लेकिन रूही खुश नहीं होगी। ऐसे में वह उससे बिना मिले ही जाने लगेगा, लेकिन अभिमन्यु अपने बेटे को बिरला हाउस में देख लेता है और वह भागकर अबीर से मिलने घर से बाहर आ जाएगा।