बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ की फिल्मों के एक्टर चियान विक्रम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन की ये फिल्म भले ही नॉर्थ इंडिया में अपना जलवा नहीं दिखा पा रही है, लेकिन ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने वर्ल्डवाइड स्तर पर गर्दा उड़ा दिया है। अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद अब फिल्म की कमाई से जुड़े नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, और तृषा कृष्णन की लीड रोल वाली फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की कमाई से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के बाद अब 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है। इसके बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। मणिरत्नम की फिल्म की कमाई के ये आंकड़े देखने के बाद मेकर्स के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।