सुदिप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनीं हुई है। फिल्म में केरला में हुए हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों के मुस्लिम धर्मांतरण और आतंकवाद के खेल को बखूबी दिखाया गया है। इसके कारण कई जगहों पर अदा शर्मा स्टारर फिल्म का जमकर विरोध चल रहा है। ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर सुदिप्तो बनर्जी ने खुलासा करते हुए बताया क्रू के एक सदस्य को धमकी भरा संदेश मिला है। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि एक अंजान शख्स ने क्रू के एक सदस्य को धमकाते हुए कहा कि वह अपने घर से बाहर अकेले कदम ना रखे। सुदिप्तो सेन ने बताया कि इस धमकी में लिखा है, “अकेले मत निकलना, तुमने अच्छा नहीं किया है।” इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने क्रू के सदस्य को सुरक्षा प्रदान की है। लेकिन मामले को लेकर कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई, जिसके कारण पुलिस ने मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है।