बाथरूम हैंड ड्रायर्स का इस्तेमाल? एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर

हम सभी को बचपन से सिखाया गया है कि वॉशरूम से आने के बाद हाथ धोने चाहिए। ऐसा इसीलिए है ताकि कीटाणुओं को फैलने से रोका जा सके। वहीं पब्लिक वॉशरूम्स में हाथ साफ करने के बाद गीले हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर्स का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन क्या हो अगर इनके इस्तेमाल से आपके साफ हाथ दोबारा से गंदे होने लगें तो? जी हां, एक अध्ययन से पता चला है कि गर्म हवा वाले ड्रायर जर्म बॉम्ब की तरह काम कर सकते हैं। कई पब्लिक प्लेसेज और कार्यालयों में टिशू पेपर की खपत को कम करने के लिए इन जेट ड्रायर को इंस्टॉल किया जाता है। लेकिन पर्यावरण के अनुकूल माने जाने वाले इस विकल्प से आपके हाथों में बैक्टीरिया की भारी मात्रा इकट्ठा हो सकती है, यहां तक कि कुछ ऐसे बैक्टीरियाज भी, जो आमतौर पर मल में पाए जाते हैं।
हैंड ड्रायर फैलाते हैं बैक्टीरिया?
सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के बाद जैसे ही हाथ साफ करते हैं उन्हें सुखाने के लिए हम तुरंत गर्म हवा वाले ड्रायर के नीचे अपना हाथ रख देते हैं। लेकिन अब ऐसा करने से पहले दो बार सोचने की जरूरत है। क्योंकि इससे साफ हाथ पर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं।
2018 के एक अध्ययन में परीक्षण किया कि गया क्या सार्वजनिक बाथरूम में हैंड ड्रायर्स लोगों के हाथों पर बैक्टीरिया फैला रहे हैं। इसकी जांच करने के लिए, शोधकर्ताओं ने विभिन्न स्थितियों में खाने की चीज को बाथरूम में हवा के संपर्क में रखा। इसके बाद ये देखने के लिए कि इनपर बैक्टीरिया जमा हुए हैं या नहीं उन्हें वापस लैब में ले गए।
यहां उन्होंने पाया कि दो मिनट के लिए बाथरूम की हवा के संपर्क में आने से डिश पर बैक्टीरिया नहीं बढ़े। लेकिन 30 सेकंड के लिए बाथरूम के हैंड ड्रायर की हवा के संपर्क में आने से उनपर बैक्टीरिया की 254 कॉलोनियां बढ़ गईं। लेकिन आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर खुद को साफ और सुरक्षित रखने के लिए कुछ अन्य उपाय भी मौजूद हैं।
हाथों को सुखाने के अन्य तरीके
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अपने हाथों को धोने के बाद भी उन्हें सुखाना चाहिए, लेकिन ऐसा करते समय इन बातों पर ध्यान दें-
– हाथों को सुखाने के लिए पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें
– जेट एयर ड्रायर का उपयोग करने से बचें क्योंकि वे बाथरूम में कीटाणुओं को फैलाने में सबसे अधिक भूमिका निभा सकते हैं
– अगर आपको पेपर टॉवल उपलब्ध नहीं है, तो अपना पर्सनल रुमाल रखने की आदत डालें
– अंत में हाथ सैनिटाइज जरूर करें