टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। इस सीरियल में जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने के लिए मिलता है, जो सीरियल्स को पसंद करने वाले लोगों को काफी पसंद आता है। इन दिनों सीरियल में प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं। कहानी में दिखाया जा रहा है कि अबीर का सच अभिमन्यु को पता चल गया है, जिस वजह से अब वह हर समय अपने बेटे के साथ रहना चाहता है। समर कैंप में भी अभिमन्यु और अबीर का बॉन्ड देख रूही तिलमिलाने लगी है और फिर सबके बीच खूब हंगामा होता है। हालांकि, अभी सीरियल में एक और ट्विस्ट आना बाकी है। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अभिमन्यु रूही से माफी मांगने की सोचता है और रूही भी अपने पॉपी से बात करने के लिए जाती है। अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि रूही अभिमन्यु से नाराज होकर पूरे कैंप का सामान तोड़ देगी और फिर वह सबको आगे कर बताएगी कि उसने ये सब किया। रूही की ये हरकत देख सब भड़क जाते हैं और आरोही को सुनाने लगते हैं, लेकिन इस दौरान अक्षु अपनी बहन का साथ देती है और लोगों का मुंह बंद करती है। बदले में आरोही कहती है, ‘तुमने एक मां का साथ तो दे दिया, लेकिन रहने दो।’