बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान अभी हाल फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’में नजर आए थे। सलमान खान की ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बने हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले पलक तिवारी ने बोला था कि ‘सलमान खान ने फिल्म सेट पर कम नेकलाइन पहनने का रूल बनाया था।’ इसके बाद से सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए थे। अब इसक लेकर सलमान खान ने अपना रिएक्शन दिया है। सलमान खान के इस बयान के बाद उनको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी ने बताया था कि सलमान खान फिल्म के सेट पर लड़कियों की कम नेकलाइन वाली ड्रेस को पसंद करते हैं। इसके बाद अब सलमान खान ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है। सलमान खान की अभी हाल ही में एक न्यूज शो में नजर आए जिसमें उन्होंने इसको लेकर जवाब दिया। सलमान खान ने कहा कि ‘मुझे लगता है, ये जो लड़कियों की बॉडी है वो जितनी ढकी हुई होगी, मुझे लगता है उतनी बेहतर है।’ सलमान खान के इस बायन के सामने आने के बाद इसको लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। इस शो में सलमान खान ने कई सवालो के जवाब दिए है।