टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों एक दिलचस्प मोड़ आने वाला है। शो में दिखाए जाने वाली सई और सत्या की जोड़ी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। जिसकी तस्वीरें बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। अदाकारा आयशा सिंह ने अपनी रील लाइफ वेडिंग की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। जिसमें टीवी सीरियल की सई अपने पति सत्या के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। यहां देखें फोटोज।गुम है किसी के प्यार में सई की शादी आखिरकार सत्या से हो गई है। सई अपने एक्स पति विराट को छोड़ अपने प्रेमी सत्या के साथ रिश्ते में बंध गईं। सामने आईं इन तस्वीरों में शादी के बाद सई और सत्या अकेले में इंटीमेट पल बिताते दिख रहे हैं। सई और सत्या की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया को हिला गई हैं। गुम है किसी के प्यार में लंबे वक्त के बाद आखिरकार सई और सत्या की शादी हुई है। जबकि विराट इस सबके बीच मुंह ही देखता रह गया है।अदाकारा आयशा सिंह ने अपनी ये तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया कि सत्या के साथ शादी कर सई अपनी नई जिंदगी शुरू कर चुकी हैं।शादी के बाद सई और सत्या खुशी-खुशी नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं। अदाकारा आयशा सिंह ने अपने टीवी सीरियल के इस बड़े अपडेट की जानकारी फैंस को कुछ यूं दी है। आयशा सिंह और हर्षद चोपड़ा की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त आते ही छा गई हैं। दोनों सितारों की तस्वीरों पर फैंस भी वारे-वारे गए।शादी के बाद सई और सत्या ने फैंस के लिए खासतौर पर परफेक्ट कपल की तरह तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। जिनकी तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।