कानपुर। औरैया जिले में फफूंद और कंचौसी रेलवे स्टेशनों के बीच युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रैक पर कुछ अवशेष शेष रह जाने से बुधवार सुबह कुत्ते उन्हें लेकर बिझाई गांव जा पहुंचे। इससे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। जांच में सामने आया कि रात में ट्रेन की चपेट में आए युवक के शरीर के अवशेष रेल ट्रैक पर रह गए थे। इसके बाद में पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की सुबह गांव बिझाई एवं आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि किसी व्यक्ति के हत्या कर शव रेल ट्रैक पर फेंका गया है। शव के टुकड़े कुत्ते घसीटकर ले जा रहे हैं। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, सीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पड़ताल करने पर पता चला कि रात में लगभग साढ़े 10 बजे दिल्ली हावड़ा अप रेल ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई थी। तेज रफ्तार ट्रेन से हादसा होने के कारण शव के टुकड़े काफी दूर तक फैल गए थे। रात में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे थे। अंधेरे में काफी मात्रा में शव से टुकड़े पुलिस ने उठा लिए थे और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की थी। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि सुबह मिले शव के अवशेष टुकड़ों को इकट्ठा कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।