गुलदार ने छीन लीं चार जिंदगियां, दहशत में शहर
मेरठ। बिजनौर जिला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शहर में गुलदार का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया गया कि जिले में पिछले दो महीनों में गुलदार चार लोगों की जान ले चुका है। जहां, मंगलवार की रात को गुलदार ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली तो वहीं बुधवार को दिन निकलते ही एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। शहर में लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में दहशत बैठ गई है। ऐसे में बच्चे भी खौफ में जी रहे हैं। नगीना क्षेत्र निवासी एक युवक बुधवार को सुबह घूमने के लिए गया था। इसी दौरान गुलदार ने हमला कर युवक को मार डाला। वहीं, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलदार के हमले में 25 वर्षीय युवक की जान जाने से गांव में दहशत फैली है। ग्राम सैदपुरी के ग्रामीणों के अनुसार, युवक आज सुबह खेत पर घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान युवक पर जानलेवा हमला कर गुलदार ने उसे अपना निवाला बना लिया। नगीना क्षेत्र में पिछले दो महीनों में गुलदार ने चार लोगों की जान ले ली है। गांव जाब्तानगर के मौजा मुस्सेपुर में मंगलवार की रात को गुलदार ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली थी। गांव निवासी टेकचंद सैनी ने बताया कि मौजा मुस्सेपुर में तीन-चार लोगों के मकान हैं। वहीं, मकानों के सपीप ही खेत भी हैं। मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे परिजन खाना खाने की तैयारी में लगे थे, तभी अचानक बिजली चली गई। इसी बीच पहले से ही घात लगाए बैठा गुलदार अचानक खेतों से निकलकर एक घर में घुस गया और उसकी पांच वर्षीय पुत्री खुशी को उठा ले गया। वहीं, शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र होकर लाठी-डंडे लेकर बच्ची की तलाश में निकले। लेकिन करीब आधा घंटे बाद बच्ची का शव पास ही गन्ने के खेत में पड़ा मिला। यहा खेत चेतराम सिंह का बताया गया है। गुस्साए दर्जनों ग्रामीण बच्ची का शव लेकर बादिगढ़ चौराहे पर पहुंच गए। ग्रामीणों के आने की खबर मिलते ही सीओ अफजलगढ़ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। वहीं, बुधवार को सुबह होते ही गुलदार ने एक और मौत को अंजाम दे डाला।
– 19 अप्रैल बुधवार को गुलदार ने गांव कासमपुरगढ़ी में खेत की रखवाली करते समय एक वृद्ध (70) को मार डाला था।
– 20 अप्रैल गुरुवार को गांव महसनपुर में गन्ने की छिलाई करते समय युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया।
– 21 अप्रैल शुक्रवार को गुलदार ने शाहपुरजमाल निवासी किशोरी को सिरियावाली खेत में मां के साथ गेहूं की कटाई करते समय जख्मी किया।
– 22 अप्रैल शनिवार की रात फिर गुलदार ने गांव शाहपुरजमाल में एक छह साल की बालिका पर घर के ऑगन में नल पर पानी पीते हमलाकर जख्मी कर दिया था।
– 23 अप्रैल की रात रेहड़ थाना क्षेत्र में एक बालिका पर हमला कर उसे मार डाला।
– 25 अप्रैल को गांव मच्छमार में घुसकर सात वर्षीय बालिका पर हमला कर मार डाला।वहीं, अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और समूह में खेतों पर जाने, बच्चों को अकेला न छोड़ने व जंगल में खेतों पर काम करने से पूर्व शोर करने व रेडियों या मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाने का आह्वान किया