कासगंज। गंजडुंडवारा एवं सोरोंजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने पांचों आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। पुलिस आरोपियों की संपत्ति के चिन्हीकरण करने में जुटी है। जल्द ही संपत्ति की कुर्की की जाएगी। गंजडुंडवारा थाना प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने जुनैद, फईम, शाह आलम निवासी मोहल्ला थोक पर बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं। एक अप्रैल 2021 को मीडिया कर्मी सरवर हुसैन की बाइक चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक को बरामद किया था। कोतवाली प्रभारी ने डीएम व एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सोरोंजी थाना प्रभारी डीके त्यागी ने शंकरपाल निवासी उर्कुरी, सोनू निवासी घटियारी ने आठ मई 2022 को अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालित करते हुए गिरफ्तार किया। इसमें दो बंदूक, एक तमंचा एवं दो तमंचे अर्धनिर्मत तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए थे। अपराध पर अंकुश के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। एसपी के आदेश पर पुलिस सभी आरोपियों की संपत्ति का चिन्हीकरण कर रही है। एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि सोरोंजी एवं गंजडुंडवारा क्षेत्र में चोरी एवं शस्त्र फैक्टरी संचालित किए जाने के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। शीघ्र ही आरोपियों की संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा। संबंधित थाना प्रभारियों इसके लिए निर्देशित किया है।