न्यूरिया। नगर पंचायत में बिजली विभाग द्वारा सुबह से शाम बिजली गुल रहती है और रात के समय मात्र आठ घंटे ही बिजली नसीब हो रही है दिन के समय में बिजली न मिलने के कारण नगर में बिजली से संबंधित स्थापित उद्योग धंधे बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं रमजान के महीने में दिन के समय में बिजली न मिलने के कारण रोजदारो में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है इधर बिजली विभाग के अवर अभियन्ता गौरव सागर ने जानकारी देते हुए बताया के नगर न्यूरिया में दिन के समय इस लिए बिजली की सप्लाई नहीं दी जाती है कही तार सर्किट हो जाने के कारण गेंहू की फसल को नुकसान न हो जाए नगर न्यूरिया के सभासद प्रत्याशी आमिश उर्फ पोंटिंग रिंकी ने बिजली विभाग के आला अफसरों से मांगी है कि इस रमजान के महीने में दिन के समय नगर न्यूरिया में बिजली की सप्लाई दी जाना चाहिए क्योंकि जो कस्बे से सटी गेंहू की फसले कट चुकी है रिपोर्टर रिजवान खान