उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव के एक राजमिस्त्री ठेके पर बिल्डिंग बनाने का काम करता है । उसने अस्पताल में बिल्डिंग बनाने का इंजीनियर से ठेका लिया था । जिसका अब इंजीनियर लाखों रुपए नहीं दे रहा है। जिसकी राजमिस्त्री ठेकेदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम जनुईया निवासी रवेंद्र पुत्र किशनपाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है और बिल्डिंग बनाने के ठेके लेता है। तहरीर में लिखा है कि उसने आठ माह से इंजीनियर मुकेश निवासी नोएडा के अधीन होकर उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कादरचौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड के लिए बन रही बिल्डिंग बनाई थी । रवेंद्र ने बताया कि बिल्डिग बनाने के लिए उसने अपना खेत पेशगी पर उठाकर मजदूरों का हिसाब कर दिया और इंजीनियर मुकेश पर उसका एक लाख 60 हजार रुपए निकल रहे है लेकिन वह टाल मटोल कर रहा है और बिल्डिंग पूरी होने के बाद ही हिसाब करने का दिलासा दे रहा । पीड़ित रवेंद्र ने इंजीनियर मुकेश के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।