न्यूरिया। थाना प्रांगण में निकाय चुनाव व ईद त्यौहार को शांति व्यवस्था के साथ मनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निकाय चुनाव न्यूरिया व मझोला के चेयरमैन पद के प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशी उपस्थित थे संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में अधिकारियों ने कहा के निकाय चुनाव व ईद का त्यौहार को भाईचारे शांतिपूर्वक के साथ मनाये किसी भी प्रकार की हुड़दंग नहीं होना चाहिए अधिक संख्या में नगर की गलियों में प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मोटरसाइकिलों से प्रचार नहीं करने दिया जाएगा शांतिपूर्वक के साथ अपना चुनाव प्रचार करें आपस में किसी प्रकार का झगड़ा न करें अगर किसी को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत हो तो वह तुरंत थानाध्यक्ष से कर सकता है पुलिस क्षेत्राधिकारी नायाब तहसीलदार हरिशंकर पटेल थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान मझोला चौकी प्रभारी मोहित कुम चेयरमैन पति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम शाही जमा मस्जिद के इमाम कारी मोहम्मद रिजवान फययूम शरफुद्दीन नूरी सभासद अब्दुल सत्तार सभासद रईस अहमद सभासद डा शमशुल हसन प्रत्याशी अजहर जिलानी सभासद पति हरद्वारी लाल श्रृषि राकेश चंद्र गुप्ता सभासद पति मोहम्मद तहसीन जुल्फिकार अहमद उर्फ के के गुड्डू डा कदीम खान मझोला निवर्तमान चेयरमैन डॉ मुन्नो खान सभासद प्रत्याशी अलीम अहमद आमिश उर्फ रिंकी पोंटिंग राकेश कुमार पल्लव मनवीर सिंह हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे रिपोर्टर रिजवान खान