गोरखपुर। दुबई से छह अप्रैल को घर लौटे मल्हीपुर निवासी रामानंद विश्वकर्मा की हत्या पत्नी सितांजली ने प्रेमी बृजमोहन (ननद के देवर) और उसके साथी अभिषेक संग मिलकर की थी। दो माह पहले आरोपितों ने हत्या करने की योजना बनाई थी। सर्विलांस व वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर गीडा थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपित पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। फरार तीसरे आरोपित की तलाश चल रही है। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने सोमवार की दोपहर पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर बताया कि सात अप्रैल की सुबह गीडा के मल्हीपुर गांव में पोखरे के किनारे युवक शव मिला। उसकी पहचान गांव के रामानंद विश्वकर्मा के रूप में हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। घटनास्थल पर कोई संघर्ष के निशान नहीं थे। तब पुलिस को लगा कि हत्या कहीं और की गई है। छह अप्रैल को ही रामानंद दुबई से घर लौटे थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो रामानंद की पत्नी सीतांजलि के कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें पत्नी ने पति से संबंध खराब होने की बात लिखी थी। डायरी में एक फोटो मिली, जिसमें सितांजली के साथ दूसरा युवक था। पुलिस का शक गहरा हुआ। कमरे से एक टूटा मोबाइल फोन और प्रेग्नेंसी किट मिली। पुलिस ने सितांजली को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल सीतांजलि के प्रेमी खजनी के रामपुर पांडेय निवासी बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल रामपुर पांडेय निवासी अभिषेक चौहान की तलाश चल रही है, वह बृजमोहन के बचपन का मित्र है। छह अप्रैल को भी दिन में बृजमोहन को मारने का प्रयास किया गया था। सफलता न मिलने पर प्रेमी ने शाम को सीतांजलि के पास नशे की गोली भेजवाई। उसने रामानंद के भोजन में नशे की गोली मिला दी। रात एक बजे बृजमोहन साथी अभिषेक संग छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। सीतांजलि ने पति का पैर पकड़ा, अभिषेक सीने पर बैठ गया और बृजमोहन ने दुपट्टे से गला दबा दिया। हत्या करने के बाद शव को पोखरा किनारे फेंककर फरार हो गए, ताकि लोगों को लगे कि रामानंद की मौत पोखरे में डूबने से हुई है। एसएसपी ने बताया कि वारदात के बाद अभिषेक चौहान मध्य प्रदेश चला गया।