बदायूं। ग्राम पंचायत ख़िरकबारी मानपुर पुख्ता में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | खुली बैठक में लोगों को जन जनित रोगों, शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में बताया गया तथा समुदाय के लोगों से ग्राम पंचायत में पाइप पेयजल योजना निर्माण एवं उसके उपयोग की सहमति ली गई , बातते चले कि उक्त ग्राम पंचायत देव ऋषि को आवंटित था देव ऋषि का अनुबंध जनपद से खत्म होने के कारण वहां कोई आईएस से कार्य नहीं कर रहा था l वही ग्राम पंचायत को लोगों में योजना के प्रति तमाम भ्रांतियां थी वह कनेक्शन नहीं लेना चाहते थे , ऐसे में उन लोगों का भ्रम दूर किया जाना अति आवश्यक था l निर्माण एजेंसी के अनुरोध एवं आईएसए कोऑर्डिनेटर हसीब जी के निर्देश पर आई० एस० ए० हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसाइटी के टीम लीडर कुलदीप सिंह गोरखपुर एवं आई० एस०ए० मानव उत्थान सेवा संस्थान के टीम लीडर रतन ज्योत के सयुक्त प्रयास से लोगो के मन का भ्रम दूर किया गया और सभी लोगों ने एकमत होकर जल कनेक्सन लेने के लिए सहमति जताई साथ ही लोगो को शुद्ध पेयजल के महत्व को समझाते हुए जल संरक्षण के बारे में बताया गया! बताते चलें कि पहले ग्राम पंचायत के लोग बैठक में सम्मिलित होने के लिए तैयार ही नहीं थे परंतु योजनाबद्ध तरीके से पहले आईपीसी अर्थात अंतर व्यक्तिक संवाद स्थापित किया गया प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों को योजना के बारे में बताया गया, और साथ ही निर्धारित समय पर लोगों को मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया गया, और अंततः मीटिंग में लोग सम्मिलित हुए और कनेक्शन लेने के लिए सहमत भी हुए l वही मीटिंग समाप्त होने के बाद प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया,प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने जल ही जीवन है, स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे के नारे लगाएं जिससे आकृष्ट हो ग्रामीण अपने घरों से निकल उन्हें देख रहे थे और जल जीवन मिशन योजना की सराहना कर रहे थे! उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल यादव , ग्राम प्रधान , पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, गौरव कुमार, अनिल कुमार, आशुतोष यादव एवं ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा!