गाजियाबाद। “नारायणी फाउंडेशन” के द्वारा एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, यह आयोजन “अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन” संस्था के संस्थापक राजीव पांडेय की अध्यक्षता में एवम् गार्गी कौशिक के संचालन संपन्न हुआ। काव्य गोष्ठी का आरंभ मां शारदे को पुष्पमाला अर्पित करके व उनके चरणों में दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में भूपेन्द्र राघव, शोभा सचान, वैशाली मित्तल, अंजना शर्मा जी, प्रदीप तिवारी, पुनीत पांचाल, संकल्प जैन, अमित बेनाम, अमित्र, ब्रहम दयाल, पूजा शुक्ला, दुर्गेश्वरी महक, सोनम यादव, आयुषी गुप्ता सहित सभी काव्य मनीषियों ने बेहद अद्भुत काव्यपाठ किया। इस कार्यक्रम में जगदीश मीणा का विशेष आभार व्यक्त किया गया क्योंकि उन्होंने अदभूत काव्यपाठ के साथ-साथ इस उत्सव को तस्वीरों में कैद करने का कार्य बखूबी निभाने कार्य किया। इस अवसर पर “नारायणी फाउंडेशन” की संस्थापिका रुपा राजपूत, अध्यक्ष आलोक शर्मा, संरक्षक पंकज गोयल, संगठन मंत्री ब्रहम दयाल, संगीता दयाल, व्यवस्था मंत्री शालिनी राजपूत, उपसचिव अंजू चौधरी एवम् मिडिया प्रभारी गार्गी कौशिक भी उपस्थिति रही।