महात्मा ज्योतिबा फूले के बताए मार्ग पर चलने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प – गुलाब देवी
बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजली अर्पित कर संगोष्ठी की । माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते। हमें महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। भाजपा परिवार महात्मा ज्योतिबा को श्रद्धांजलि अर्पित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी विचारों की पार्टी है आज सभी वर्ग के लोग सरकार द्वारा चलाई जाए जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सदैव अनुसूचित, पिछड़े वर्ग एवं निचले पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोगों के हित में सोचा उसी परिप्रेक्ष्य में आज मोदी जी के द्वारा उनके सपने को साकार रूप देते हुए ग़रीब एवं अमीर सभी को एक समरसता से सबका साथ सबका विकास के तहत योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा ज्योतिबा फुले ने भारतीय समाज में फैली अनेक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। नारी शिक्षा, विधवा विवाह और किसानों के हित में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले ने पिछड़े वर्ग के तबके के लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाया, आज नई पीढ़ी भी कंप्यूटर इंटरनेट का उपयोग कर रही है, लेकिन जहां आज भी शिक्षा का अंधियारा है, वहां दिया जलाने की जरूरत है । उनके सामाजिक समरसता भाईचारे को विकसित करने के संदेश को आत्मसात करेंगे। कहा कि भाजपा हर महापुरुष की जयंती मनाती है,इससे लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । पूर्व मंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार व उनके द्वारा किये गए कार्य हमको सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा महात्मा फुले ने युवाओं से आह्वान किया था कि वे समाज, संस्कृति को सामाजिक बुराइयों तथा अशिक्षा से मुक्त करें और एक स्वस्थ तथा सुदृढ़ समाज के निर्माण के लिए आगे आएं । संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव एमपी सिंह राजपूत बीएस मौर्य धीरज पटेल अरुण प्रकाश दुर्गेश वार्ष्णेय शिशुपाल शाक्य ओमकृष्ण सागर दिनेश कुमार सिंह विक्रांत यादव आकाश वर्मा सैनरा वैश्य धीरेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।