मेसी या रोनाल्डो, फ्री-किक पर गोल करने में कौन बेहतर?

फुटबॉल में अब भी फैंस के बीच पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बीच बेस्ट प्लेयर को लेकर बहस देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले साल मेसी के फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस बहस पर कुछ समय के लिए विराम जरूर लगा था, लेकिन रोनाल्डो के हाल फिलहाल में लगातार दो अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो गोल दागने के बाद इस बहस को और तूल मिल गई है। रोनाल्डो ने लिस्टेंस्टीन और लग्जमबर्ग के खिलाफ कुल मिलाकर चार गोल दागे थे। इनमें से एक गोल रोनाल्डो ने फ्री-किक पर दागा था। लग्जमबर्ग के बॉक्स के बाहर से शूट कर रोनाल्डो ने गोल किया था। इस गोल के साथ ही रोनाल्डो ने फुटबॉल करियर में सिर्फ फ्री-किक से गोल की संख्या 60 कर ली। वहीं, इस तरह से गोल करने के मामले में वह मेसी से दो गोल पीछे हैं। फ्री-किक पर मेसी ने क्लब और अंतरराष्ट्रीय करियर को मिलाकर 62 गोल दागे हैं। हम फ्री-किक से दोनों के गोल करने की क्षमता पर एनालिसिस कर रहे हैं। आइए पहले जानते हैं फ्री-किक है क्या? फुटबॉल में खेल को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया को फ्री-किक कहते हैं। यह विपक्षी टीम के फाउल यानी किसी नियम का उल्लंघन करने पर दूसरी टीम को इनाम के तौर पर दिया जाता है। फ्री-किक भी दो प्रकार का होता है- इनडायरेक्ट फ्री-किक और डायरेक्ट फ्री-किक। इनडायरेक्ट फ्री-किक को गोल करने पर या किसी टीम के गोल अटेम्प्ट करने पर दूसरी टीम को इनाम के तौर पर दिया जाता है। किसी भी तरह से खेल के रुकने पर खेल को दोबारा शुरू करने के लिए यह फ्री-किक विपक्षी टीम को दी जाती है।
इन मामलों में दी जाती है दूसरी टीम को इनडायरेक्ट फ्री-किक
- यदि खिलाड़ी खतरनाक तरीके से खेल रहा हो
- एक खिलाड़ी दूसरी टीम के खिलाड़ी को बिना छुए आगे बढ़ने से रोकता है
- कोई खिलाड़ी अगर दूसरी टीम के खिलाड़ी पर अश्लील या अपमानजनक भाषा या इशारों का प्रयोग करता है
- कोई फुटबॉलर अगर दूसरी टीम के गोलकीपर को गेंद को पकड़ने से रोकता है
- गोलकीपर के शॉट लगाने के दौरान अगर सामने वाली टीम का प्लेयर अगर इसमें अड़चन डालता है और फुटबॉल को किक करने की कोशिश करता है।
- यदि किसी टीम का गोलकीपर गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो भी इनडायरेक्ट फ्री-किक दी जाती है।
डायरेक्ट फ्री-किक एक टीम को तब इनाम स्वरूप दी जाती है जब विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी अपने बॉक्स के आसपास सामने वाली टीम के खिलाड़ी पर फाउल करता है यानी गलत तरीके से टैकल करता है, उसे धक्का देता है या उसे गिरा देता है। इसके अलावा हैंडबॉल होने पर भी डायरेक्ट फ्री-किक अवॉर्ड किया जाता है। जिस टीम को फ्री-किक इनाम के तौर पर मिलता है उसका कोई स्पेशलिस्ट फुटबॉलर बॉक्स के आसपास से सीधे गोलपोस्ट पर शूट कर गोल करने की कोशिश करता है।
डायरेक्ट फ्री-किक कब दी जाती है-
- जब कोई खिलाड़ी लापरवाही से खेलता है
- कोई फुटबॉलर नियम तोड़ने के लिए एक्स्ट्रा पावर लगाता है
- जब कोई फुटबॉलर हैंडबॉल करता हुआ पाया जाता है।
- कोई फुटबॉलर सामने वाली टीम के खिलाड़ी को छूकर या धक्का देकर या पैर फंसाकर रोकता या पकड़ता है
फ्री-किक से किसने किए सबसे ज्यादा गोल
यह भी एक तरह की कला है, जिसमें हर फुटबॉलर को महारत हासिल नहीं होती है। जुनिनो पर्नामबुकानो को इसमें महारत हासिल थी। मौजूदा समय में मेसी और रोनाल्डो फ्री-किक पर गोल करने में एक्सपर्ट हैं। फ्री-किक पर सबसे ज्यादा गोल करने के मामले पर्नामबुकानो सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने करियर में फ्री-किक से कुल 77 गोल दागे थे। पर्नामबुकानो ने ही नकल-बॉल शूट की तकनीक का इजात किया था। वहीं, फ्री-किक पर गोल करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में मेसी आठवें और रोनाल्डो 10वें स्थान पर हैं। इस टॉप-10 की लिस्ट में मेसी और रोनाल्डो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौजूदा समय में फुटबॉल खेल रहे हैं। मेसी हर 16.4वें मैच में फ्री-किक पर एक गोल करते हैं, जबकि रोनाल्डो हर 19.3वें मैच में इस तरह से गोल करते हैं। यानी फ्री-किक पर रोनाल्डो का सक्सेस रेट मेसी से कम है। फ्री-किक पर मेसी के गोल दागने का सक्सेस रेट 9.1 प्रतिशत है, जबकि रोनाल्डो का सक्सेस रेट 6.4 प्रतिशत है। दोनों के अलग-अलग प्रतियोगिताओं में फ्री-किक पर गोल करने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मेसी इसमें भी आगे हैं।