उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर भूड वाली ज्यारत गल्ला गोदाम के सामने तेज रफ्तार कार व बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। शनिवार की दोपहर कोतवाली उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहेमू निवासी विवेक उर्फ सौरभ (28) पुत्र ऋषीपाल सिंह तोमर बाइक द्वारा गांव से उझानी किसी काम से आया था । जब वह उझानी से वापस बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था तभी कोतवाली उझानी के बरेली – मथुरा हाइवे पर भूड वाली ज्यारत गल्ला गोदाम के समीप कछला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बैगनआर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । दोनों वाहनो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे विवेक उर्फ सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में कार के परखच्चे उड गए । हादसे के बाद देखने वालों की भीड जुट गई । राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वही मृतक के परिजनों को सूचना दी । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के दो बच्चे बताए जाते है । पुलिस ने दोनों वाहनो को कब्जे में ले लिया है।