बला सी खूबसूरत लगीं बॉलीवुड हसीनाएं

मुंबई में बीती रात स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई चर्चित सितारे पहुंचे। हर कोई एक से बढ़कर एक अवतार अपनाकर स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2023 में पहुंचे। लेकिन बॉलीवुड हसीनाओं के हुस्न के आगे हर कोई फीका नजर आया। जहां जाह्नवी कपूर ने येलो ड्रेस में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया तो वहीं मलाइका अरोड़ा ने 49 की उम्र में भी हुस्न का जलवा दिखाया। इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-कियारा आडवाणी स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में रेड ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। उन्होंने इस ड्रेस में एक से बढ़कर एक पोज भी दिये।जाह्नवी कपूर अपने बोल्ड और बेबाक लुक के लिए खूब जानी जाती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस येलो ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने कैमरे के सामने कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किया। जाह्नवी का यह लुक देखकर लोगों ने उनकी तारीफ भी की।अनन्या पांडे बीते दिन वनपीस पहनकर स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में पहुंचीं। पीच ड्रेस में अनन्या का लुक देखने लायक रहा। बता दें कि वह अक्सर अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचती हैं।यूं तो इवेंट में सभी बॉलीवुड हसीनाएं एक से बढ़कर एक लगीं। लेकिन मलाइका अरोड़ा के लुक के आगे सभी फीके लगने लगे। शिमरी बॉडीकॉन गाउन में मलाइका अरोड़ा का फिगर और अंदाज देखने लायक रहा।सनी लियोन की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। वहीं बीते दिन उन्होंने हाई स्लिट गाउन में एंट्री की, जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया। फोटोज में एक्ट्रेस के चेहरे पर स्माइल देखने लायक रही। मौनी रॉय ने अवॉर्ड शो में सिल्वर और पिंक शिमरी हाई स्लिट ड्रेस पहनकर एंट्री मारी। उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिये। उनका लुक भी लोगों को खूब पसंद आया।साउथ की सुपरस्टार और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकीं श्रिया सरण के लक ने भी लाइमलाइट बटोरने में कोई कसरन हीं छोड़ी। एक्ट्रेस शिमरी टाइट ब्लाउज और स्कर्ट में नजर आईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। काजोल ने भी अपने लुक से स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में हुस्न की बिजलियां गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह मरून गाउन पहनकर अवॉर्ड शो में पहुंचीं, जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस पहनकर स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स में कदम रखा। यूं तो नोरा फतेही व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं, लेकिन उनकी ड्रेस को देख ट्रोल्स ने मजाक बना दिया।