उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में घुमंतू पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में ताला डालकर विद्यालय नहीं खुलने दिया । स्कूल पहुंच प्रधानाध्यापक ने अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी । बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर गांव का प्राथमिक विद्यालय नहीं खुलने दिया और स्कूल गेट के सामने खड़े हो गए | ग्रामीणों का कहना है कि वह कड़ी मशक्कत के साथ फसल उगाते हैं और घुमंतू पशुओं के कारण वह रात दिन जागकर फसलों की रखवाली करते हैं फिर भी घुमंतू पशुओं के झुंड उनकी फसलों को लगातार बरबाद कर रहे हैं जिससे उनका भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह घुमंतू पशुओं से निजात दिलाने को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ तब थकहार कर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । ग्रामीणों का कहना है कि सचिव रेखा देवी ने जिलाधिकारी से कह दिया है कि हमने घुमंतू पशुओं को पकड़वा लिया है, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी घुमंतू पशु को नहीं पकड़वाया है । अभी भी गांव में सौ – डेढ सौ घुमंतू पशु है जो लगातार उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि घुमंतू गौवंशों की समस्या को लेकर ग्रामीण एकत्र हुए हैं और आज स्कूल नहीं खुलने दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि शासन स्तर पर उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है । प्रधानाध्यापक ने बताया कि मैने इसकी खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी है और उनके द्वारा प्रतिनिधि या ब्लॉक प्रतिनिधि आता होगा वह उनकी समस्या का समाधान करेगा तभी ग्रामीण विद्यालय खुलने देने को कह रहे हैं।