उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए ।वहीं घायल एक बाइक सवार को परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया वहीं दूसरी बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब नगर के मौहल्ला गद्दी टोला काशीराम कॉलोनी निवासी विकास सक्सेना (22) पुत्र सुनील सक्सेना कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर डयूटी कर अपनी बाइक से घर आ रहा था । पेट्रोल पम्प से घर आने को उसने जैसे ही यूटर्न लिया तभी बदायूँ की तरफ से आ रही बुलट मोटर साइकिल से उसकी टक्कर हो गई जिससे विकास सक्सेना घायल हो गया जिसे परिजन उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया वहीं बताया जाता है हादसे में बुलट बाइक पर बैठी महिला भी घायल हो गई जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया गया है।