कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड में एक युवक बेहोश पड़ा मिला । युवक को बेहोश पड़े देख भीड जुट गई जिसमें एक युवक ने पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी । हालत में सुधार होने पर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे अपने साथ घर ले गए । सोमवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड नम्बर 10 की गली में एक युवक बेहोश पड़ा था । युवक को गली में बेहोश पड़े देख भीड जुट गई । भीड में मौजूद एक व्यक्ति ने युवक को पहचान लिया और कछला में रह रहे उसके रिश्तेदारों को सूचना दी । सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बेहोश युवक को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । वहीं रिश्तेदारों ने युवक के बेहोश होने की सूचना उसके परिजनों को दी । सूचना पर पहुंचे जनपद कासगंज के नदरई में रहने वाले बेहोश युवक के परिजनों ने बताया कि युवक ईदुल (30) पुत्र नईम दिल्ली के संगम बिहार में काम करता है । बीती रात वह दिल्ली से कासगंज आने को निकला था, लेकिन वह कछला कैसे पहुंच गया और कैसे बेहोश हो गया । इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों ने बताया कि पास मौजूद कुछ रुपए भी गायब है। उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक का प्राथमिक उपचार किया गया । जहां युवक के होश में आने पर परिजन उसे अपने साथ जनपद कासगंज के नदरई अपने घर ले गए ।