उझानी | थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला घर में लकड़ी की सीढी पर चढ़कर साफ -सफाई कर रही थी तभी अचानक वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजनों ने घायल महिला को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया । सोमवार की दोपहर थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम बगुला नगला की रहने वाली रेशमवती (40) पत्नी भूरे अपने घर में लकड़ी की सीढ़ी लगाकर घर की साफ -सफाई कर रहीं थी तभी अचानक सीढी फिसल गई और वह सीढ़ी से नीचे गिर गई जिससे रेशमवती गंभीर रूप से घायल हो गई । वहीं गिरने की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे और आनन – फानन में एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिला को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।