उझानी | नगर के बरेली – मथुरा हाइवे बाईपास पर एक युवक बेहोश पड़ा देख राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे बरी बाईपास पर एक युवक नशे की हालत में पड़ा था । युवक को सड़क किनारे पड़े देख देखने वालों की भीड जमा हो और उन्होंने एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया । बताया जाता है कि युवक को सड़क किनारे कोई रोडवेज बस उतारकर चली गई है । बताया जाता है अधिक नशे में होने के कारण वह अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था । युवक की जेब से निकले आधार कार्ड पर उसका नाम एहवरन (30) पुत्र कृपाल निवासी जनपद कासगंज ग्राम बमनपुरी लिखा है।