उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव का रहने वाला युवक विद्युत पोल पर लाइट सही कर रहा था तभी अचानक लाइट आ गई जिससे युवक को करंट लग गया और वह नीचे गिर गया। विद्युत करंट से झुलसे युवक को परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवसन नगला निवासी सत्यपाल (28) पुत्र डालचंद्र पड़ोस के गांव ज्योरा पारवारा में विद्युत पोल पर बिजली सही कर रहा था । बताया जाता है जब सत्यपाल विद्युत पोल पर लाइट सही कर रहा था तभी अचानक लाइट आ गई और वह करंट लगने से पोल से नीचे गिर गया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने करंट से झुलसे सत्यपाल को आनन – फानन में उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया |