बड़ौली सागरपुर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा पर पथराव,33 लोगों पर करवाई,12 लोग गिरफ्तार
बदायू सहसवान थाना उघैती पुलिस में बीती रात मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने ले जा रहे भक्तजनों पर दूसरे पक्ष द्वारा किए गए पथराव मारपीट के उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया वही दोनों पक्षों के 9 महिलाओं सहित 33 लोगों के विरुद्ध शांति भंग करने आरोप में अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किए गए एक दर्जन अभियुक्तों को उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान के न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो लाख रुपए के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया शेष फरार अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है Iज्ञात रहे ग्राम बरौली सागरपुर में अमरपाल पुत्र भूरे पक्ष के लोग ग्राम में मां दुर्गे की मूर्ति स्थापित करने के लिए चार ट्रैक्टर गालियों में सवार होकर महिला पुरुष भक्तजन शुक्राचार्य गंगा घाट पर मूर्ति को स्नान कराने के उपरांत मूर्ति को लेकर स्थापना स्थल पर जा रही शोभायात्रा पर विपक्षी लोगों ने पथराव करते हुए हमला कर दिया आरोप है दुर्गा माता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते हुए हाल में रखे श्रद्धालुओं द्वारा चलाई गई ₹15000 की धनराशि भी हमलावर लूट ले गए हमले में अमरपाल पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए I थाना उघैती पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमरपाल पक्ष के श्री राम पुत्र हरप्रसाद जानकी पुत्र पातीराम गुड्डू पुत्र नेकसे तिलक सिंह पुत्र जसराम ओमवीर पुत्र मित्रपाल श्री राम पुत्र कोमल तथा दूसरे पक्ष के वीरेश पुत्र भगवान सिंह महेंद्र पुत्र सियाराम उमेश पुत्र रामसिंह भगवान पुत्र सियाराम किशनपाल पुत्र विजेंदर नेतराम पुत्र राम सिंह को शांति भंग करने के जुर्म में धारा 151 107 116 में गिरफ्तार कर लिया जबकि वीरेश पक्ष के नेतराम पुत्र राम सिंह वीरेंद्र पुत्र लेखराज राकेश पुत्र लेखराज राकेश पुत्र सोहनलाल भुवनेश्वर कल्याण सीमा पत्नी सोमबीर रामवीर पत्नी सत्यपाल लक्ष्मी पत्नी धीरेंद्र ममता पत्नी राकेश गुड्डू पत्नी विजयपाल तथा अमरपाल पक्ष रविंद्र पुत्र सतपाल हरबंस पुत्र पूछा कि मिथिलेश पत्नी ऋषि पाल राजश्री पत्नी अमरपाल अनीता पत्नी श्री राम लक्ष्मी देवी पत्नी जगदीश ऋषि पाल पुत्र सरदार अमरपाल पुत्र भूरे जगदीश पुत्र हरप्रसाद विजय पाल पुत्र बादाम सिंह मौके से फरार हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किए गए एक दर्जन लोगों सहित 33 लोगों के विरुद्ध शांति भंग करने का अपराध पंजीकृत करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान से अनुरोध किया है कि उपरोक्त लोगों से शांति भंग होने के खतरे के मद्देनजर इन्हें भारी मुचलका में पाबंद किया जाए I पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दर्जनभर अभियुक्तों को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया जहां उप जिला मजिस्ट्रेट ने उन्हें दो लाखों रुपए के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है I













































































