न्यूरिया। आधी रात से हो रही बारिश के चलते अचानक तराई क्षेत्र में ठंडक बढ़ा दी है। किसानों की तैयार खड़ी सैकड़ों एकड़ गेंहू, सरसों व मंसूर जैसी फसलों का भी भारी मात्रा में नुकसान होने की आशंका है। बारिश की वजह से शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाक़ो में बिजली कटौती से भी लोग परेशान है। दूसरी तरफ तेज हवा व बारिश के चलते लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। किसानों की भी फसलों की सैकड़ों एकड़ फसल तेज हवा व बारिश के चलते गिरी पड़ी है। जिससे किसानों की समस्या और भी बढ़ती नजर आ रही है खेतो में गिरी गेंहू की फसल जानकारी के मुताबिक पीलीभीत न्यूरिया क्षेत्र में हुई किसानों की चिंता बढ़ा दी है, खेतों में तैयार खड़ी गेंहू व सरसों की फसल पानी में भीगने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गेंहू की कटाई भी लेट हो जायेगी। बारिश के चलते शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों के बिजली सप्लाई न मिलने से लोग परेशान है। इस बेमौसम की बारिश से मौसम में गर्मी भले ही कम कर दी हो, लेकिन किसानों के लिए एक बार फिर बा रिश से तैयार खड़ी फसलें गिर गई है रिपोर्टर रिजवान खान