बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
पीलीभीत। अन्र्तराष्ट्रीय महिला सप्ताह को लेकर सोमवार दिनांक 6 मार्च 2023 को अनंता कार्यक्रम का आयोजन गोमती सभागार विकास भवन में किया गया, जहां मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लक्ष्य बनाकर तैयारी करें, इससे लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्हांेने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे भविष्य में देश की सेवा में अपना योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने सर्वोच्च स्थान पाने वाली इंटरमीडिएट की छात्राएं पलक वर्मा रश्मि गुप्ता ,शुभांशी, लता ,शीतल गंगवार आदि टॉप 10 को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर व हाई स्कूल की अंशिका गंगवार, स्मृति बाजपेई, प्रिया, कोमल वर्मा आदि को शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में 5 बालिकाओं को बधाई पत्र कैलेंडर किट व केक कटा कर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अनंता कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों आई हुई सफल महिलाएं जैसे समाजसेवी प्रभा मौर्य, दरक्षा (हस्तशिल्प) सुमनलता आंगनबाड़ी, मीडिया प्रभारी हुस्ना ,अध्यापिका डॉ अंजना सिंह, डॉक्टर रेखा सिंह, शोभना मिश्रा आदि को अनंता कार्यक्रम के अंतर्गत अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

प्रभा मौर्य-जो कि एक समाज सेविका है जो स्वयं ही सशक्त बनी साथ ही लगातार महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई ,कढ़ाई आदि की ट्रेनिंग देकर सशक्त बना रही हैं दरक्षा-जिन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने भी लगातार संघर्ष करते हुए अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है। लैपटाप गोमती सभागार में 5 छात्राओं को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने लैपटाप वितरण किया। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत उन बालिकाओं को लैपटाप दिया गया, जिन्होंने कोविड के कारण अपने माता या पिता को खो दिया है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला परिषद अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी संरक्षण अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी जिला समन्वयक मनोसामाजिक परामर्शदाता समस्त स्टाफ विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं एवं छात्र मेधावी छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रिजवान खान













































































