बदायूं। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से होली का आयोजन किया गया ! इसमें छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी इस वर्ष डीपीएस परिवार के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से होली खेली इस होली में प्रेम सौहार्द और स्नेह के खूब रंग उड़े! विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतो जी ने सभी अभिभावकों माझा छात्रों को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया! विद्यालय का संपूर्ण परिसर होली के रंगों से रंगीन रहा छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला तथा गुजिया ब मिष्ठान खाकर होली की मिठास के साथ प्रेम से गले मिले तथा सामाजिक एकता को बल दिया! होली का त्यौहार आकर्षक और मनोहर रंगों का त्योहार है यह एक ऐसा त्यौहार है जो हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन से परे जाकर लोगों के भाईचारे का संदेश देता है यह त्यौहार हमें सन्मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश देता है और सामाजिक एकता को बल देता है विद्यालय के डायरेक्टर श्री विवेक भारती जी ने कहा कि यह वर्ष सभी के लिए खुशियों भरा रहे रंगों के पर्व होली में प्रेम रस बरसता रहे ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है और यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है तथा अच्छाई की जीत का परचम सदा लहरता रहे खुशियों के साथ इसी के साथ होली की ढेर सारी शुभकामनाएं! इस शुभ अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी समस्त स्टाफ छात्र-छात्राओं अभिभावक उपस्थित रहे!