बदायूं के टीका राम एण्ड संस ज्वैलर्स के स्वामी प्रमुख वैश्य की पत्नी दिवी प्रमुख वैश्य को सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी पुरस्कार मिला
बदायू। जनपद में आधुनिक और सुविधाओ व उच्च क्वालिटी वाले एकमात्र टीकाराम एंड सस ज्वेलर्स की एक अलग पहचान हे। साथ ही यह शोरूम ग्राहकों की पहली पसंद बन चुका है। इस फर्म की विशेषता है कि मालिको की नई पीढ़ी ग्राहकों की पसंद और सुविधाओ के साथ उच्च क्वालिटी, नए फैशन,नई तकनीक को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रही है। इसमें इस फर्म के परिवार की महिलाएं भी कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ रही हैं। यही वजह हे कि टीका राम एण्ड संस ज्वैलर्स के स्वामी प्रमुख वैश्य की पत्नी दिवी प्रमुख वैश्य को महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रोग्राम में उनके उत्कृष्ट काम के लिये सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया-

टीका राम एण्ड संस ज्वैलर्स टिकट गंज के स्वामी प्रमुख वैश्य की पत्नी दिवी प्रमुख वैश्य को आज बरेली में बरेली के महापौर डॉ० उमेश गौतम के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिवी प्रमुख वैश्य ने रानिशा दि सिल्वर शाईन को स्टार्ट किया है। उन्होंने इसके द्वारा 92.5 स्टर्लिंग सिल्वर ज्वेलरी को एक अलग मुकाम तक पहुँचा दिया। इसमे उनके द्वारा ज्वैलरी की डिजायनिंग करके भारत के अलग अलग राज्यो से बनवा कर और अलग अलग देशो व विभिन्न प्रकार की वैरायटी व डिजायन की आधुनिक सिल्वर ज्वैलरी को शहरवासियों और भारत के विभिन्न क्षेत्रो और राज्यो के लोगो तक सिल्वर स्टर्लिंग ज्वैलरी को पहुँचाया। रानिशा दि सिल्वर शाईन को आज उनके अथक प्रयास से ई-कॉमर्स और ऑनलाईन पर बहुत बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। जिससे भारत के हर राज्य के लोग इनसे जुड़ रहे है और 92.5 सिल्वर स्टर्लिंग ज्वैलरी की खरीदारी कर रहे है।ऑनलाईन खरीदारी के लिये आप इनकी वेबसाईट www.ranishaa.com पर जाकर आकर्षक ज्वैलरी की खरीदारी कर सकते है।













































































