न्यूरिया। नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शहबाज हुसेन को को प्रभारी बनाया गया। अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। न्यूरिया नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमे सर्वसम्मति से शहबाज हुसेन को न्यूरिया नगर पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें अतिथी के रूप में जिला प्रभारी एड० सुनीता गंगवार जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पीलीभीत की सभी निकाय सीटों पर चुनाव लड़ रही है । दिल्ली और पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को जनमत दिया ।अब पीलीभीत की जनता की बारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि दिल्ली MCD चुनाव में भाजपा के षड्यंत्र को आम आदमी पार्टी ने तोड़ दिया है ।और अब दिल्ली MCD में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है । पूरे देश मे जनता के मुद्दों पर लड़ने वाली पार्टी को हमसबको मिलकर मजबूत करना है । न्यूरिया से सम्भावित प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि न्यूरिया की जनता ने मुझपर विश्वास जताया तो मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों पर न्यूरिया के विकास के लिए काम करूंगा । मो परवेज़ ने कहा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली mcd मे अपना मेयर बना लिया है अब न्यूरिया में भी अपना चेयरमैन जीताना है कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी आशीष गुप्ता , ज्ञानप्रकाश , यूसुफ ,आमिर ,बबलू ,मुन्ने ,सुखलाल ,खेमकरन , आदि कई कार्यकर्ता सहित मोहम्मद परवेज मीडिया जिला प्रभारी आम आदमी पार्टी उपस्थित रहे रिपोर्टर रिजवान खान