शिक्षकों के उपचारात्मक प्रशिक्षण का समापन
प्रतिभागियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

बदायूं l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) में चल रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के तीन दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण का आज समापन हो गया l शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर शिक्षण योजना का प्रदर्शन किया l इस दौरान हिंदी और गणित विषय के शिक्षकों को कमजोर बच्चों को किस तरह आसानी से पढ़ाया जाए इस बारे में शिक्षकों को टिप्स दिए l अंत में प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए l
महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर चल रहे प्रशिक्षण के पास के समापन मौके पर प्राचार्य डॉ प्रवेश कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक प्रशिक्षण में सीखी हुई बातों को अपने विद्यालयों में लागू करें ताकि बच्चों को उसका लाभ मिल सके l उन्होंने कहा कि यदि शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने कार्यों को अंजाम देंगे तो निश्चित तौर पर उसके सार्थक परिणाम सामने दिखाई देंगे l
प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि शिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान बहुत कुछ सीखा है l जब विद्यालय में उसे लागू करेंगे तभी प्रशिक्षण की सार्थकता होगी l
प्रशिक्षक भानु प्रताप तिवारी ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को आसानी से गुणवत्ता परक शिक्षा इस तरह इस पर हर शिक्षक का फोकस अपने विषय होना चाहिए l उन्होंने विभिन्न काव्य खंड, रस अलंकार आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी l अन्य प्रशिक्षकों ने गणित विषय में शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी कहा कि हमें बच्चों के अंदर गणित को लेकर जो डर रहता है उसे दूर करना होगा l गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को अंको का ज्ञान कराया जा सकता है l इसी तरह कमजोर बच्चों को अनेक गतिविधियों के जरिए हिंदी लिखना पढ़ना सिखाया जा सकता है, यह तभी संभव है जब हर शिक्षक पूर्ण मनोयोग से कक्षा में बच्चों को पढ़ाएं l शिक्षक राजवीर प्रशिक्षक राजवीर सिंह और महालक्ष्मी सक्सेना ने कहा कि अब जूनियर कक्षाओं में भी निपुण लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं l अब सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है l

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में गणित और हिंदी विषय के 300 शिक्षक _ शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया l अंत में प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया l
इस मौके पर दिलीप कुमार , राम सुभाष यादव ,राजन यादव , पंकज शर्मा , राजीव कुमार, सीमा यादव,संगीता शर्मा, हरिनंदन सिंह, मुफीद आलम, मनाज़िर, दिलीप कुमार, रजनश सक्सैना , गुरु चरण दास, राम सुभाष यादव, कमाल अख्तर, कल्याण सिंह, सरताज अली, मनोज सैनी ,राकेश शर्मा, देवेंद्र कुमार , वैशाली, उपासना , लाखन सिंह चंद्रवीर सिंह,नितिन सक्सेना , नगमा , तबस्सुम आदि थे l
