गणित,हिंदी विषय के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बदायूं l महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें उपचारात्मक शिक्षा देने के लिए गुरुवार से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विषय हिंदी और गणित के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ l प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर प्रवेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया l
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि बे पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ले l इस प्रशिक्षण के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक की उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से आया जो अन्य बच्चों की अपेक्षा लिखने पढ़ने में कमजोर होते हैं l ऐसे बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षक अपनी विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाएं l प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के से निर्वहन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति उन पर उंगली ना उठा सके l हर शिक्षक को ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे शिक्षकों के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े l उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को पूरे समय प्रशिक्षण में उपस्थित रहना होगा l अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l डायट प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहां की उपचारात्मक प्रशिक्षण के जरिए बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जा सकता है इसलिए हर शिक्षक को चाहिए वह अपने विषय का अच्छे से प्रशिक्षण ले l उन्होंने प्रशिक्षण की बारीकियों से भी शिक्षकों को अवगत कराया l
प्रशिक्षक महालक्ष्मी सक्सेना और राजवीर सिंह ने प्रथम दिवस शिक्षकों को अनेक रोचक गतिविधियों के जरिए प्रशिक्षण मैं कई बातों को सिखाया l उन्होंने बताया कि कमजोर बच्चों को हम किस तरह आम बच्चों की तरह लिखना पढ़ना सिखा सकते हैं l प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब हम इसमें सीखी हुई प्रत्येक बात को उपचारात्मक शिक्षण के जरिए बच्चों पर लागू करें l
इस मौके पर इस मौके एआरपी राजन यादव, पंकज शर्मा, हरिनंदन सिंह , रजनेश सक्सैना , संगीता शर्मा, रेखा कुरील, राजीव कुमार , मनोज सैनी भानु प्रताप , मुफीद आलम, मनाज़िर, रजनी यादव, कल्याण सिंह ,अनिरुद्ध शर्मा आदि थे l प्रशिक्षण में हिंदी विषय के विकासखंड जगत, समरेर, उझानी और वजीरगंज तथा विकासखंड सलारपुर, दहगवा और म्याऊं जयपुर गणित विषय के के शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं l
