बदायूं। प्रांतीय आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर संत गाडगे महाराज की जयंती पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेश कुमार ने संत गाडगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज महाराष्ट्र के अमरावती पैदा हुए थे वहां उन्होंने नंगे पैर चलकर शिक्षा की अलख जगाई और समाज के लोगों को जागृत किया। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल ने कहा की संत गाडगे महाराज समाज के अति पिछड़े वर्गों को आगे लाने का प्रयास जीवन पर्यंत किया। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा की महिलाओं के उत्थान के संबंध में उनको शिक्षित करने के संबंध में उन्होंने अत्यंत प्रयास समाज के लिए किए और यह समाज जीवन पर्यंत उनके किए गए कार्यों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा ।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मोरपाल प्रजापति, sc-st कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया, लाल मियां चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जगत सोनपाल न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल देव ,बाबू चौधरी ,आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहसवान के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे एवं sc-st के जिला अध्यक्ष रहे श्री जयराम जाटव के आकस्मिक निधन पर उनको भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं 2 मिनट मिनट का मौन रखा गया।