कांग्रेस का म्याऊ में हुआ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम
बदायूं ।आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी म्याऊं द्वारा हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामपाल शाक्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम बाबू जाटव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेंद्र कश्यप जी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। हाथ से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत म्याऊं के अंबेडकर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की एक बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री जितेंद्र कश्यप ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा 150 दिन की लगभग 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की गई है उसके उपरांत जो संदेश उन्होंने एक जनपद में भेजा है इसको हमें बदायूं जनपद के हर ब्लॉक हर ग्राम तक पहुंचाना है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग जिन्होंने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं के रोजगार देने के महिलाओं को सुरक्षा देने के किसानों को अनुदान देने के जो वादे किए थे वह केवल जुमले में सिमट के रह गए और युवाओं को बेरोजगारों को और किसानों को कुछ नहीं मिला और उनको अपना भविष्य सरकार के रहते अंधकारमय दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कि आज हम आपके बीच राहुल गांधी का जो संदेश लेकर आए हैं वह संदेश कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए नहीं है बल्कि भारत जोड़ो हाथ से हाथ जोड़ो के साथ लोगों के दिलों को जोड़ने हम लोग आपके बीच में आए हैं और यह संदेश राहुल गांधी जी ने अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा में लोगों को दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल ने कहा की आप लोग कांग्रेस के साथ जुड़े उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार हैं हिमाचल प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ वहां पर जो आज उत्तर प्रदेश के किसानों को आवारा पशुओं की समस्या आ रही है वहां यह समस्या नहीं है वहां पर सरकार आवारा पशुओं का गोबर भी खरीदती है
जिससे कि वहां के किसानों को पशुपालन में बाधा नहीं आ रही है आज उत्तर प्रदेश के किसान रात रात भर बैठ कर अपने खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं। राहुल गांधी आज देश की आवाज बनकर संसद में जब खड़े होते हैं तो उनको आवाज उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री इकलास हुसैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश अत्यंत विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है जहां पर एक जाति से दूसरे जाति लड़ाने की बात हो रही है ऐसे में राहुल गांधी का संदेश भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का संदेश हमें घर-घर तक पहुंचाना है ।
कार्यक्रम के आयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम बाबू जाटव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष म्याऊं के श्री रामपाल शाक्य ने भी इस अवसर पर लोगों को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की बात कही। इस अवसर पर वीरपाल सिंह, राजकुमार सिंह ,शुभम यादव, हुकुम सिंह ,मैकूलाल, प्रभात कुमार ,सलीम खान ,जुबेर अहमद ,फरीद कुरैशी ,आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।