उझानी। शनिवार को शिवरात्रि पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसको लेकर यातायात व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। रुट डायवर्जन उझानी से कछला हाईवे पर हल्के भारी वाहनों के लिए शुक्रवार से शनिवार रात तक बन्द रहेगा। रुट डायवर्जन के चलते वाहनों को अलग-अलग मार्गों से निकालने के लिए पुलिस को लगाया गया है। रोड डायवर्जन के तहत उझानी से मथुरा आगरा हाथरस अलीगढ़ एवं राजस्थान जाने वाले हल्के भारी वाहन उझानी के अंबेडकर चौराहा से सहसवान गुन्नौर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। बिल्सी से मुजरिया होते हुए भी कोई वाहन कछला नहीं जाएगा। साथ ही गंजडुंडवारा, अमापुर, कासगंज, एटा व बदायूं को जाने वाले वाहन नौशेरा तिराहा से कादरचौक होकर जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस एवं थाना पुलिस तैनात कर दी गई है जो हर प्वाइंट पर मौजूद रहेगी।