अन्य यात्रियों ने लुटेरे को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया घायल युवक पानीपत से यहां अपने बहनोई के अंतिम संस्कार में जा रहा था बदायू। शाहजहांपुर जनपद के थाना परोर के गांव गढ़ी खजुरी निवासी 20 अरविंद पानीपत में रह कर नोकरी करता हे। कल रात उसके दातागंज कोतवाली के गांव सुखोरा निवासी बहनोई का निधन हो गया था युवक अपने बहनोई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिया बहनोई के घर जा रहा था। वह पानीपत से दातागंज के लिए रोडवेज बस से आ रहा था। रोडवेज बस में सफर के दौरान गुन्नौर से एक युवक बस में चढ़ा और उसने अरविंद से जान पहचान कर ली। बस यहां शहर के रोडवेज स्टैंड पर रुकी तो अरविंद बस बदल कर दातागंज की बस पकड़ने जाने लगा। इसी बीच गुन्नौर से उसके साथ बस में सफर कर रहे युवक ने अरविंद से लूटपाट शुरू कर दी। रोडवेज पर अरविंद जान बचा कर इधर उधर भागने लगा,लूटपाट में विफल होने पर युवक ने धारदार हथियार से अरविंद की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया जिससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया,इधर रोडवेज बस स्टैंड पर मोजूद अन्य यात्रियों ने लूटपाट करने वाले युवक को पकड़ कर रोडवेज पुलिस चौकी पुलिस के हवाले कर दिया,वही घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है