बदायूं l दातागंज के परशुराम पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन किया गया l प्रतियोगता को दो चरणों में आयोजित की किया गया l प्रथम चरण में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया l दूसरे चरण में कक्षा छह से कक्षा दस के बच्चे प्रतियोगता में शामिल हुए l प्रतियोगता सामान्य ज्ञान के साथ सामाजिक, आर्थिक, बौद्धिक, राजनितिक आदि विषयों पर आधारित की गयी l सोमवार को आयोजित प्रतियोगता में पूछे गए सवालों का बच्चों ने कुशलतापूर्वक जवाब दिया l प्रतियोगता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया l इस दौरान परशुराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजन किये जाते रहते हैं l इस तरह के आयोजनों से बच्चों को शिक्षा के साथ दुनियावी जानकारी का बोध होता है जो बच्चों के भविष्य के लिए लाभकारी है l प्रतियोगता में विद्यालय के मोहम्मद नबी एवं पूनम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा l इस मौके पर आकाश कश्यप, रवि गुप्ता, अमन, पूजा, प्रिया, अंजलि,शिवानी, मंतशा, रूबी आदि अध्यापकगण मौजूद रहे l