मुजरिया। ब्लॉक सहसवान क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर शुक्र अल्लापुर शुक्रलापुर मैं पंचायत घर पर पशुपालन विभाग की ओर से संचालित पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एन एन शुक्ला ने शिविर का संचालन कर ग्रामीणों को पशुओं से संबंधित बीमारी से बचाव हेतु रखरखाव तथा टीकाकरण पर विशेष जोर दिया तथा बीमार पशु कृत्रिम गर्भाधान बांझपन बीमार पशुओं की देखभाल तथा दवा और बढ़िया करो सहित तमाम प्रकार की पशु चिकित्सा सेवाएं उक्त शिविर में मुहैया कराई गई शिविर में गंगापुर के ग्राम प्रधान लालू यादव तथा शुक्ला पुर के ग्राम प्रधान केदार सिंह की अध्यक्षता में पशु आरोग्य शिविर का आयोजन शुभारंभ हुआ इस मौके पर जनपद के अन्य छह से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक माहेश्वरी पशु चिकित्सक उझानी ककराला उसे पशु चिकित्सक राठौर जी तथा फार्मासिस्ट सक्सेना जी एवं पशुधन प्रसार अधिकारी शैलेंद्र सिंह अजय पाल सिंह और पैरावेट एनपीएस सैलानी तथा वीरेश यादव फहीम खान रविंद्र बाबू चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सुल्तान दुष्यंत कुमार और वैक्सीनेटर जीत पाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण गांव उपस्थित रहे इस कैंप में विशेष रुप से बांझपन से संबंधित जानकारियां विवेक माहेश्वरी ने प्रदान की और इस अवसर पर उक्त गांव में गांव वालों ने अपने अपने रोगों से ग्रस्त बीमार पशुओं को शिविर में लाकर पशु चिकित्सा का कार्य इस अवसर पर निशुल्क दवाएं ग्रामीणों एवं पशुपालकों को वितरण कराई गई इस तरह के पशु पालन विभाग की ओर से निशुल्क पशु आरोग्य शिविर का आयोजन मैं गांव दोनों ग्राम पंचायतों के लगभग 195 पशुओं का चिकित्सीय कार्य किया गया।