बरेली। राजकीय हाई स्कूल बढ़ेपुरा ,नवाबगंज में कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान मुन्ने बख्श उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमरुद्दीन उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रो के अभिभावक भी उपस्थित रहे । कैरियर हब के लिए तैयार 13 मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। विद्यालय के छात्रों ने अपने सपनों को उड़ान देते हुए करियर से संबंधित विभिन्न पोस्टर एवं पंख डायरी तैयार की जो मेले में दिखाई गई,पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें कक्षा 10 की छात्रा मनतशा ने प्रथम स्थान ,कक्षा 9 की छात्रा सृष्टि ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 9 के ही छात्र अंशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रधानाचार्य एवं उपस्थित अतिथियों के हाथ से पुरस्कृत किया गया । मेले में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर सम्बन्धी जानकारी दी गई,एक अभिभावक अजय कुमार ने वकालत के विषय में जानकारी दी और उन्हें अपने अच्छे भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया और बताया कि पुस्तकों को अपना मित्र बनाने से कामयाबी हासिल होगी। मेले में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर सराहना की । अंत में प्रधानाचार्य अर्चना राजपूत ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रभारी नीलम रस्तोगी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं पूजा एवं दीपाली मिश्रा तथा छात्रों आकाश,साहिल, फ़िरानिश दीपांशु पिंकू, इशरत, शिवानी, सोनी,रखी आदि का विशेष सहयोग रहा l