बरेली। भारत सरकार द्वारा संचालित सप्तदिवसीय नागरिक सुरक्षा वार्डन, स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी सिटी मानुष पारिख ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उपनियंत्रक राकेश मिश्र व डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि का बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। अपने उद्बोधन में एसपी सिटी ने कहा कि बरेली के वार्डन्स निस्वार्थ भाव से हर आयोजन में अपनी सेवाएं देते हैं चाहे जुलूस, मेला, यातायात या आपदा की स्थिति हो। उन्होंने वार्डन्स को चार बातों अच्छी भेषभूषा, अच्छा व्यवहार, स्किल डेवलपमेंट और समन्वय को हमेशा अपनाने की सलाह दी। उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने बताया कि बरेली प्रदेश का पहला जनपद है जहां पहला चरण पूरा कर दूसरा चरण शुरू हुआ है। प्रशिक्षण में प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदाओं, बचाव तकनीकों, CPR आदि पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सहा उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया व प्रमोद डागर ने क्रमशः नागरिक सुरक्षा की संरचना और आपदा के समय लेडर व रस्सी गांठों के प्रयोग पर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में डिविजनल वार्डन शिवलेश चंद्र पांडे, दिनेश यादव, गीता शर्मा, श्याम कृष्ण, कवलजीत सिंह समेत कई वार्डन मौजूद रहे। संचालन कलीम हैदर सैफी ने किया।