डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनपद के तीन परीक्षा केंदों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुईं
बरेली। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अनुमोदित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आदेशों के क्रम में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं जनपद के तीन परीक्षा केंदों पर शांतिपूर्ण तरह से जारी हैं। प्रथम सेमेस्टर की उक्त परीक्षा में डीएलएड 2024 बैच तथा डीएलएड 2023 बैच के प्रशिक्षु परीक्षा दे रहे हैं। डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने बताया कि उक्त परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बरेली, इस्लामिया बालिका इंटर कॉलेज तथा साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, बरेली में कल से जारी है। तीनों सेंटर पर कुल मिलाकर लगभग 1100 प्रशिक्षु परीक्षा दे रहे हैं। प्रतिदिन परीक्षा उपरांत कॉपियों के बंडल डाइट फरीदपुर बरेली में जमा किए जाते हैं। डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा सचल दल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति तथा अनुपस्थिति का विवरण निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड करना होता है। डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी सिंह एवं प्रवक्ता सौरव मिश्रा द्वारा प्रत्येक परीक्षा से पहले ट्रेजरी के डबल लॉक में रखे गए प्रश्न पत्र को प्रत्येक केंद्र पर पहुंचा जा रहा है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की प्रधानाचार्य अनु पाराशरी, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज बरेली की प्रधानाचार्य डॉ गुड्डी पाल, तथा इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली की प्रधानाचार्य चमन जहां को केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज बरेली में स्टेटिक मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला, डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा तथा डॉ नीति माहौर, राजकीय हाई स्कूल बसंतपुर की प्रधानाध्यापिका संगीता पाल पर्यवेक्षक, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में खंड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डायट प्रवक्ता महेंद्र पाल तथा अर्चना तथा राजकीय हाई स्कूल क्यारा की रचना मिश्रा पर्यवेक्षक तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तौसीफ अहमद, पर्यवेक्षक के रूप में डॉ कृष्ण कुमार, वंदना सहाय तथा अनीता सक्सेना रहे। डायट के सचल दल में डायट प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह, विनोद कुमार, डॉ रूबी रहे। डायट प्रवक्ता दिनेश कुमार सिंह, आकांक्षा सिंह एवं कनिष्ठ सहायक ज्योति को डाइट के कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 27, 28 तथा 29 अक्टूबर तक चलेगी, उसके उपरांत तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30, 31 अक्टूबर तथा 3 नवंबर को इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी।




















































































