बीए. विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा आज बी.ए. विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का विषय “नई पीढ़ी और राष्ट्र निर्माण” रखा गया, जिस पर विद्यार्थियों ने विविध दृष्टिकोणों से अपने तर्क प्रस्तुत किए।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राकेश कुमार आजाद ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक होती हैं। भाषण प्रतियोगिता न केवल वक्तृत्व कला का विकास करती है बल्कि आत्मविश्वास, तर्कशक्ति और नेतृत्व क्षमता को भी सुदृढ़ बनाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में अभिव्यक्ति की स्पष्टता और विचारों की दृढ़ता ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थी जब किसी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हैं, तो उनमें विषय की समझ और सामाजिक संवेदनशीलता दोनों विकसित होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आत्मविकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता का आश्वासन दिया।
शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ वे अपने विचारों को आत्मविश्वासपूर्वक समाज के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी भाषाई दक्षता का प्रदर्शन किया, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी गहन सोच भी प्रदर्शित की। विभागाध्यक्ष ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, तर्कशक्ति और विचारों की स्पष्टता की सराहना करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही आने वाले समय के विचारक और नीति निर्माता हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययनशील बने रहने तथा अपनी अभिव्यक्ति को समाजहित में प्रयोग करने पर बल दिया ।
परिणाम की घोषणा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः अदिशी राठौर, अनुष्का सिंह व सचिन पाल को प्राप्त हुआ। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्राचार्य प्रो.डॉ. राकेश कुमार आजाद के द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक अभिषेक दीक्षित, जय सिंह एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार ज्ञापन डॉ. गौरव शर्मा द्वारा किया गया।




















































































