बरेली । खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में सत्र 2025-26 हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं के चयन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से कुल 50 सीटों के लिए लगभग 134 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।चयन समिति में ले. रचना, रितेश गुप्ता तथा एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना शामिल थीं। समिति ने विद्यार्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, पाठ्येतर क्रियाओं, परेड, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा वाद्ययंत्र कौशल के आधार पर कियाइस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. सिंह ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. का मुख्य उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाजसेवा के प्रति समर्पित रहने एवं सेवा भाव को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना ने माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया और विद्यार्थियों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्कान, आलोक पटेल, शिवांग, कुणाल, सौम्य, किरन एवं जितिन का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने तथा उनके व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।