बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। वी-25 आर.के.पुरम निवासी केवलानंद गौड़ पुत्र आर.पी. सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान श्रीराम के संबंध में अमर्यादित और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा संख्या 433/2025 धारा 299 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया और मंगलवार को आरोपी अनस पठान पुत्र अय्यूब खान निवासी कब्रिस्तान के पास, शाहबाद, प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, उपनिरीक्षक अक्षय त्यागी और कांस्टेबल रोहित शामिल रहे।