न्यूरिया। स्मैक व चरस के कारोबार में लिप्त लंबे अरसे से चल रहे वांछित गैंगस्टर के नामित इनामी अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अमरिया के मोहल्ला हाजीपुर निवासी जमीर अहमद पुत्र रईसुद्दीन गैंगस्टर के मुकदमे फरार चल रहा था इसको पकड़ने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दीथी लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा इनकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का(10000) इनाम घोषित किया गया था पुलिस ने आज टनकपुर हाइवे पर स्थित भुजिया मजार के निकट अभियुक्तों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों का चालान करके माननीय न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया है अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपनिरीक्षक अनुज कुमार शर्मा का0 नितिन कुमार हेमचन्द आदि शामिल थे रिपोर्टर रिजवान खान